- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल 2024 की शुरूआत आज से हो गई है और उसके साथ ही लोगों को सरकार की कई योजनाओं को लाभ भी इस साल में और बेहतर तरीके से मिलने लगेगा। ऐसे में आज से राजस्थान में लोगों को नई सौगात भी मिलने जा रही है और वो भी साल के पहले ही दिन से।
जी हां आज से प्रदेश के लोगों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आज से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू की है। इसके तहत उज्जवला एवं अन्य गरीब परिवारों (बीपीएल) की महिलाओं को केवल 450 रुपए में हर महीने एक एक रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।
बता दें की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यंत्री भजनलाल ये इस बात का ऐलान किया किया था। भाजपा सरकार के इस कदम से प्रदेश के लोगों को नए साल में राहत मिली है। सीएम भजन लाल ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।