- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में लोग घर खरीदने, वाहन खरीदने के लिए लोन लेते है साथ ही साथ कई बार लोग पर्सनल लोन भी लेते है। लेकिन क्या आपको पता है की कुछ लोग पर्सनल लोन अपने किसी खास काम के लिए नहीं बल्कि घूमने फिरने, वैकेशन मनाने के लिए काम में लेते है। ऐसा एक सर्वे में सामने आया है।
इस सर्वे के सामने आने के बाद बहुत से लोग चौंक भी गए है और उसका कारण यह है की साल के पहले 6 महीने में बैंकों से लोन लेने वालों में हर 5वें आदमी ने जो पर्सलन लोन लिया वो घूमने, सैर सपाटे वैकेशन मनाने के लिए लिय है।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो सर्वे के अनुसार, जनवरी और जून 2023 के बीच उधार लेने वाले पर्सनल लोन कस्टमर्स में हर पांचवें आदमी ने पैसे उधार लेने का कारण ट्रैवल बताया। सर्वे में शामिल लोगों में से, 21 फीसदी ने कहा कि उन्होंने वैकेशन के लिए लोन लिया था, जबकि 31 फीसदी ने कहा कि यह पैसा घर के रेनोवेशन, क्रेडिट कार्ड बिल, मेडिकल बिल भरने के लिए लिया गया है।
pc- abp news