- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आपने भी बैंक से लोन ले रखा है और वो भी आईसीआईसीआई से तो आज ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। इसका कारण यह है की बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर दिखाई देगा। बैंक ने लगभग सारी अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर को बदला है। आपको बता दें की लोन की नई दरें 1 अगस्त 2023 से मान्य होंगी।
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सभी अवधि के लोन की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसका असर आपको अगले महीने की इएमआई में दिखाई दे देगा। इसमें एक दिन, एक महीने से लेकर एक साल और उससे अधिक टेन्योर वाले लोन शामिल है।
एक रात और एक महीने के लोन के लिए एमसीएलआर 8.40 प्रतिशत होगा। जबकि तीन महीने के लिए 8.45 प्रतिशत, छह महीने के लिए 8.80 प्रतिशत और एक साल के लिए 8.90 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा।
PC- fortuneindia.com