- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बहुत से लोग लोन लेकर ही अपना जरूरी कार्य पूरा करते हैं। हालांकि बहुत से लोगों को बाद में ईएमआई भरने में परेशान होती है। कई बार लोग ईएमआई नहीं भर पाते हैं।
इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक नियम बनाया गया है। जिन लोगों को ईएमआई भरने में परेशानी हो रही है, इनके लिए आरबीआई की तरफ से कई गाइडलाइंस बनाई गई हैं। इसे लोन डिफॉल्टर्स को बड़ी राहत मिली है। आरबीआई के नियम के तहत लोन चुकाने के लिए अधिक समय मिल जाता है।
आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, लोन डिफॉल्टर्स के पास इसे रीस्ट्रक्चर करवाने का मौका होता है। इसके तहत अगर किसी व्यक्ति की ईएमआई पचास हजार रुपए है, तो वह इसे रीस्ट्रक्चर करवाकर समय में बदलाव करा सकता है। इससे उसकी ईएमआई 0 हजार से कम होकर 25 हजार रुपए तक हो सकती है। इससे व्यक्ति आसानी से अपनी ईएमआई भर सकता है।
PC: moneycontrol