- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बैंक लोन लेकर अपने काम निकाले जाते हैं। अगर आपने भी किसी न किसी कारण से बैंक लोन लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। खबर है कि इस बार भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में इजाफा नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है।
खबरों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। 5 जून से 7 जून तक चली मॉनिटिरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई को कंट्रोल करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है।
भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम से आम लोगों के लोन की ईएमआई नहीं बढ़ेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आज नई मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया की रेपो रेट को लगातार 8वीं बार यथावत 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इससे पहले पिछली बार फरवरी 2023 में रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया है।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें