Loan Apps: लोन बांटने के बहाने फ्रॉड करने वाले एप्स पर RBI की तिरछी नजर, आने जा रहा अब ये नियम

Shivkishore | Thursday, 20 Jul 2023 11:25:16 AM
Loan Apps: RBI's slant on fraudulent apps on the pretext of distributing loans, now this rule is going to come

इंटरनेट डेस्क। देश में डिजिटल क्रांति जितनी आई है उतनी लोगों को परेशानी भी आई है। परेशानी यानी के लोगों के साथ में फ्राड जैस मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहले जहां लोगों को लोन बैंक बाटता था अब हर दिन नई एप आती है और दावा करती है की आप बस क्लिक करें और लोन आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। 

ऐसे में कई फर्जी लोन ऐप्स की मार्केट में भरभार हो चुकी है। जो लोगों को लोन देने के बहाने उनके साथ फ्राड करने का काम भी करते है। ऐसे में अब भारतीय रिजर्व बैंक एक नया सिस्टम तैयार करने जा रहा है। जिसके बाद इन फर्जी लोन ऐप्स को रोका जा सकेगा और पब्लिक के साथ गड़बड़ नहीं हो पाएगी।

इसके लिए आरबीआई ने नया सिस्टम तैयार किया है। जिसके तहत जो ऐप बैंकिंग रेगुलेटरी सिस्टम से नहीं जुड़े होंगे उन्हें इनएक्टिव कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई ने नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को अपने अपने ऐप की लिस्ट शेयर करने को कहा था।

PC- bqprime.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.