Loan Application: आपके लोन की एप्लीकेशन भी हो रही है बार बार रिजेक्ट तो करले ये सुधार, तुरंत मिलेगा लोन

Shivkishore | Monday, 18 Sep 2023 11:16:20 AM
Loan Application: If your loan application is getting rejected again and again then make these improvements, you will get the loan immediately.

इंटरनेट डेस्क। लोन की आवश्यक्ता हर किसी को होती है। किसी को कम तो किसी को ज्यादा की। ऐसी स्थिति में आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करते है यानी के एप्लीकेशन लगाते है और वो बार बार रिजेक्ट हो जाती है तो आज आपको उसका कारण बता रहे है। अगर आप कुछ चीजों में सुधार कर लेंगे तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट नहीं होगी।

समय पर किस्तों का भुगतान नहीं होने से

बार आप पहले भी लोन ले चुके है और आपने समय पर अगर बैंक की ईएमआई नहीं भरी तो बैंक आपको लोन देने से पहले दस बार सोचता है। साथ ही कई बार आपकी इनकम और लोन की राशि के बीच कोऑर्डिनेशन नहीं बैठ पाता है ऐसे में बैंक एप्लीकेश को रिजेक्ट कर देता है।

आवेदन में सही जानकारी दें
इसके साथ ही एप्लीकेशन में गलत जानकारी देने पर भी बैंक उसे खारिज कर देता है। आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आपको अपनी सारी डिटेल्स सही भरें। साथ ही दस्तावेज भी सभी ओरिजनल जमा करवाए।

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.