- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर अपना पैसा पोस्ट ऑफिस या फिर एलआईसी में जमा करते है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया है। ऐसा इसलिए की आपकों इन दोनों ही जगह से गांरटेड रिर्टन मिल जाता है। वैसे एलआईसी की कई ऐसी स्कीम भी है जो आपके लिए बहुत ही बड़ा फायदा भी आपकों दे देती है। इनमें से एक है जीवन तरुण पॉलिसी जो आपके बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी है।
ऐसे में आप चाहते है की आप भी बच्चों की टेंशन से फ्री हो जाए तो फिर आपकों ऐक ऐसी पॉलिसी के बारे में सोचना ही चाहिए और उनमें से एक है जीवन तरुण पॉलिसी। जिसे आप अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा से जुड़े तनाव को दूर कर सकते है।
एलआईसी की जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम भुगतान स्कीम है। यह एलआईसी मनी-बैक योजना बच्चों को सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ देती है। आप निवेश करना चाहते है तो एलआईसी की जीवन तरुण योजना में निवेश के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 महीने होनी चाहिए है और अधिकतम 12 साल। इस पॉलिसी में बच्चे के 20 वर्ष का होने तक पूरा निवेश कर सकते हैं। जब आपका बच्चा 25 वर्ष का हो जाए तो आप कुल धनराशि के लिए दावा कर सकते है।