- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय हर कोई निवेश कर पैसा बचाना चाहता है। ऐसे में आप भी अगर निवेश करना चाहते है तो एलआईसी ने नई स्कीम शुरू की है और उसका नाम ‘इंडेक्स प्लस’ है। इस पॉलिसी के यूनिट लिंक्ड होने की वजह से लोगों बेहतर रिटर्न मिलेगा। साथ ही उन्हें लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा।
कंपनी के बयान के मुताबिक इस पॉलिसी में लोगों को पूरे पॉलिसी टर्म के लिए लाइफ इंश्योरेंस और सेविंग दोनों की सुविधा मिलेगी। इस पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे के नाम से भी खरीदा जा सकता है। जबकि मैक्सिमम ऐज 50 या 60 वर्ष रखी गई है। पॉलिसी मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु 75 वर्ष से लेकर 85 वर्ष है।
लोग इसका प्रीमियम मासिक से लेकर वार्षिक आधार पर कर सकेंगे। इसमें वार्षिक प्रीमियम की रेंज 30,000 रुपए के आसपास आएगी। अगर व्यक्ति की पॉलिसी टर्म के दौरान मृत्यु हो जाती है, तब उसके परिजनों को बीमा राशि और बोनस का भुगतान किया जाएगा।
PC- cnbctv18.coM
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।