LIC: खो गई हैं अगर आपकी भी LIC पॉलिसी तो डुप्लीकेट के लिए करना होगा ये काम, जान ले प्रोसेस

Shivkishore | Tuesday, 20 Feb 2024 10:54:35 AM
LIC: If you have lost your LIC policy then you will have to do this work for its duplicate, know the process.

इंटरनेट डेस्क। आपने भी एलआईसी में निवेश किया हैं और आपको पॉलिसी लिए हुए एक बड़ा समय हो गया है। ऐसे मे आप जब पॉलिसी को ढूंढ़ते हैं और वो नहीं मिलती हैं तो आप परेशान हो जाते है। लेकिन इस स्थिति में आपको अगर इस पॉलिसी को दोबारा से निकलवाना हैं तो आपको क्या करना हैं ये जानते है।  

आपको सबसे पहले जिस ब्रांच में आपने आपकी पॉलिसी खरीदी थी वहां डुप्लीकेट पॉलिसी के लिए फाइल करना है। आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी। ऐसे में आपको डुप्लीकेट पॉलिसी के लिए जहां पॉलिसी खोई है, उस राज्य में बड़े स्तर पर चलने वाले अंग्रेजी के अखबार में पॉलिसीधारक को अपने खर्च पर विज्ञापन देना होगा।

जिस अखबार में विज्ञापन आया है, उसकी एक कॉपी को उसके आने के एक महीने के बाद सर्विसिंग ऑफिसर को भेजना होगा। एलआईसी में कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई है, तो जरूरी चीजों के पालना के बाद डुप्लीकेट पॉलिसी को जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको एलआईसी ऑफिस में कुछ पैसा जमा करवाना होगा। 

pc- cnbc tv18

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.