- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हर कोई अपनी गाढ़ी कमाई को सेव करने की सोचता है और अपने बच्चों का भविष्य सुधारने की पूरी कोशिश करता है। ऐसे में निवेश के लिए हर कोई नई स्कीम तलाशता है। लेकिन लोगों को विश्वास एलआईसी पर ज्यादा रहता है। ऐसे में आज आपको बता रहे है एक नई स्कीम के बारे में जिसका नाम जीवन प्रगति प्लान है। इस स्कीम में आप महज 200 रुपये की बचत करके लाखों रुपए जोड़ सकते है।
जान ले जीवन प्रगति प्लान के बारे में
एलआईसी जीवन प्रगति प्लान में आप भी निवेश करते है तो आप रोजाना 200 रुपये भी तमा करवा सकते है। ऐसे में एक महीने में आपके पास करीब 6 हजार रुपये होंगे। वहीं सालाना आपके पास 72 हजार रुपये इकट्ठा हो जाएंगे। आप ऐसेे में इस स्कीम में 20 सालों तक निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के समय 28 लाख रुपये मिलेंगे।
जीवन प्रगति प्लान के अंतर्गत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में इंश्योरेंस की रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल बोनस को जोड़कर एक साथ पेमेंट कर दिया जाता है।
PC- zee business
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।