- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश कि सरकारें भी महिलाओं के लिए कई योजनाओं का संचालन करती है। जिससे की उनको आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी एक लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। जिसमें राज्य की करीब सवा करोड़ महिलाओं को सीधे तौर पर नकद सहायता दी जाती है।
इसके तहत हर महीने पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपये डाले जाते हैं। इसकी अगली किस्त आने वाले रविवार को डाली जानी है। बता दें की जब लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। तब योजना में महिलाओं को मिलने वाली राशि 1000 रुपये थी। जिसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है।
ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर साफ कहा है कि आने वाले 10 दिसंबर को बहनों के खाते में योजना की अगली किस्त आने वाली है। वीडियो में महिलाओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा- आपके भाई की सदैव कोशिश रहेगी कि आप लोगों की जिंदगी में कोई परेशानी और कांटा न रहे। मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके लिए काम करता रहूंगा। मेरी बहनों एक बार फिर 10 तारीख आ रही है। लाडली बहन की राशि अब फिर आपके खाते डाली जाएगी।
pc- amar ujala