1 January : 1 जनवरी से बदलेंगे कई नियम, जो डालेंगे सीधे आपके काम पर भी असर, जान ले

Shivkishore | Tuesday, 26 Dec 2023 12:26:06 PM
January 1: Many rules will change from January 1, which will directly affect your work, know this

इंटरनेट डेस्क। नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है और ऐसे में कई बड़े नियम है जो नए साल के शुरू होते ही बदल जाएंगे। ऐसे में आपको कई काम को 31 दिसंबर तक ही पूरा करना होगा। अगर आप भी इन काम को समय पर पूरा कर लेंगे तो आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आए जानते है आज इनके बारे में। 

बैंक लॉकर एग्रीमेंट 
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंक ग्रहकों को जिन्होंने बैंकों से लॉकर की सुविधा ले रखी उनके लिए लॉकर एग्रीमेंट संशोधित कराने को कहा है। जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई है। अगर ये काम 31 दिसंबर तक पूरा नहीं हुआ तो आपको बैंक लॉकर खाली करना पड़ सकता है।

यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद 
इसके साथ ही नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप के यूपीआई आईडी को बंद करने का फैसला लिया है। इसका कारण यह है की जिसने भी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल पिछले एक साल से नहीं किया है। वे बंद हो जाएंगे। अगर आपका भी कोई ऐसा यूपीआई आईडी है तो उससे तुरंत ट्रांजेक्शन कर ले।  

pc- news18 hindi


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.