- SHARE
-
जयपुर। बिलिंग सर्वर डाउन होने एवं पेमेंट गेटवे में 14 अक्टूबर को तकनीकी समस्या आने की वजह से अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर सके उपभोक्ताओं को जयपुर डिस्कॉम द्वारा राहत प्रदान की गई है।
जयपुर डिस्कॉम द्वारा अब इन लोगों के लिए बिजली बिलों की देय तिथि को 14 अक्टूबर से बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया है। उपभोक्ता अपने विद्युत बिल का बिना किसी पेनल्टी के 17 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
निगम द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। इसके माध्यम से बताया गया कि बिलिंग सर्वर डाउन होने व पेमेंट गेटवे में आई इस तकनीकी समस्या का समाधान कर दिया गया है और उपभोक्ता अब ऑनलाइन माध्यम से भी अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकतें हैं। बिजली मित्र एप के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके माध्यम से ही वह विद्युत बिलों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें