- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों को अब पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है। ये किस्त अगले महीने मोदी सरकार किसानों के खाते में डाल सकती है। इस संबंध में हालांकि अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
इसी बीच किसानों द्वारा योजना की किस्त की राशि बढऩे के भी कयास लगाए जा रहे है। इस संबंध में सरकार की ओर से बड़ी खबर आई है। कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में इस संबंध में अपना लिखित जवाब दिया है। इसमें पूछा गया था कि क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दी जा रही राशि में बढ़ोतरी करने का कोई प्रस्ताव है?
इस पर केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लिखित जवाब के माध्यम कहा कि ऐसा वर्तमान में कोई प्रस्ताव नहीं है। इसका मतलब ये है कि अभी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से 19वीं किस्त में कोई बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा। अभी किसानों को 19वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपए का लाभ ही दिया जाएगा।
PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें