- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाई-बहनों के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर को लेकर रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। रेलवे की ओर से अब इस त्योहार पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है।
रेलवे की ओर से कोटा होकर गाड़ी संख्या 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। इससे मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा और उज्जैन के लोगों को फायदा होगा।
रेलवे की ओर से ये गाड़ी दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य इन स्टेशनों पर रूकेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। ये रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें