Income Tax: आपके साथ भी हो सकता है इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर फ्रॉड

Shivkishore | Wednesday, 22 Mar 2023 11:46:37 AM
Income Tax: Fraud can happen to you in the name of income tax refund

इंटरनेट डेस्क। ठगी करने के कई तरीकें लोगों ने इजाद कर लिए है। वो आपके साथ फ्रॉड करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। ऐसे में अब इन लोगों ने नया तरीका निकाला है और वो है इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर ठगी करने का। ऐसे में आपके पास भी अगर कोई रिफंड का ई-मेल या मेसेज आया है तो आपकों सावधान रहने की जरूरत है।

जानकारी के अनुसार ये एक तरह का साइबर फ्रॉड हो सकता है। ऐसे में आपकों इन लोगों के जाल में नहीं फसना है। साइबर ठग इनकम टैक्स विभाग में रजिस्टर्ड आपके ईमेल को ठगी के लिए निशाना बना रहे हैं। ऐसे में साइबर फ्रॉड इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल ई-मेल्स और वेबसाइट से आपको रिफंड लेने का लालच दे रहे हैं।

साइबर फ्रॉड करने वाले आपकों मेल पर लिंक भेजते हैं। जिसपर क्लिक करके आप अपना डिटेल्स वेरिफाई करेंगे तो आपका अकाउंट एक्सेस उनके पास चला जाता है और वो आपका पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते है और आप ठगी के शिकार हो जाते है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.