GST Council meeting: अब सस्ते में हेलिकॉप्टर से की जा सकेगी धार्मिक यात्रा, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Sep 2024 08:31:32 AM
GST Council meeting: Now religious travel can be done cheaply by helicopter, the government took this big step

इंटरनेट डेस्क। अब देश में लोग सस्ते में हेलिकॉप्टर के माध्यम से धार्मिक यात्रा कर सकेंगे। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस संबंध में बड़ा कदम उठा लिया है। सोमवार को राजधानी के सुषमा स्वराज भवन में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में इस संबंध में बड़ा निर्णय लिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जीएसटी परिषद की ओर से धार्मिक यात्राओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं के परिचालन पर टैक्स को घटाकर पांच फीसदी करने का निर्णण लिया गया है। 

खबरों के अनुसार, अब लोग केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसी धार्मिक यात्राओं पर हेलिकॉप्टर सेवाओं का सस्ते में लाभ उठा सकेंगे। यहां पर श्रद्धालुओं को ले जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवाओं पर टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी सरकार की ओर से किया गया है। इसे केन्द्र सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस बैठक में कई प्रकार की निर्णय लिए गए हैं। 

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.