Government scheme: बार-बार केवाईसी करवाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने उठा लिया है ये कदम

Hanuman | Friday, 06 Dec 2024 02:30:46 PM
Government scheme: You will get relief from the hassle of getting KYC done again and again, the government has taken this step

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसानों को हर योजना के लिए केवाईसी करनी होती है। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को हित में बड़ा कदम उठाया है।

अब यूपी के किसानों को केवल एक बार ही केवाईसी करवानी होगी। खबरों के अनुसार, योगी सरकार ने इस संबंध में निर्णय लिया है। इसके तहत हर योजना के लिए अलग-अलग केवाईसी के झंझट से किसानों को मुक्ति मिल जाएगी। अब केवल एक बार केवाईसी करवाने से ही उन्हें सभी सरकारी योजनाों का लाभ भी मिलेगा।

आपको बता दें कि यूपी सरकार की ओऱ से किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना का संचालन किया जा रहा है।  इसके तहत डिजिटल बेस पर किसानों की रजिस्ट्री तैयार होगी। ऐसा होने पर किसानों को बार-बार केवाईसी नहीं करवाना पड़ेगा। ये फैसला किसानों लिए बड़ी राहत साबित होगा। 

PC: tv9hindi

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.