Government scheme: महिलाओं को मिलेगा 50 हजार रुपए का वाउचर , जल्द ही लागू होगी ये योजना 

Samachar Jagat | Wednesday, 03 Jul 2024 12:31:54 PM
Government scheme: Women will get vouchers worth 50 thousand rupees, this scheme will be implemented soon

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ओडिशा सरकार की ओर से महिलाओं के हित में एक योजना का लाने का ऐलान किया गया है।

खबरों के अनुसार, ओडिशा सरकार की ओर से सुभद्रा योजना की शुरुआत करने की तैयारी की जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को 50 हजार रुपए का वाउचर प्रदान किया जाएगा। खबरों के अनुसार, इस योजना में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से ओडिशा की सहायता की जाएगी। 

आपको बता दें कि ओडिशा में पहली बार सरकार बनाने वाली भाजपा ने घोषणापत्र में महिलाओं के लिए इस योजना का लाने का वादा किया था। अब ओडिशा में भाजपा सरकार का गठन होने के बाद इस योजना को अलमीजाना पहनाने की तैयारी है। खबरों के अनुसार, सुभद्रा योजना के तहत प्रदेश की हर महिला को 50 हजार रुपए का वाउचर दिया जाएगा, जिसका उपयोग वह दो सालों तक कर सकेगी। ओडिशा सरकार की कैबिनेट बैठक में इस योजना पर मुहर लगाई जा चुकी है। 

PC:  outlookhindi

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.