Government scheme: सरकार की इस योजना में महिलाओं के खाते में आई 1250 रुपए की 7वीं किस्त, चेक करले आप भी

Shivkishore | Monday, 11 Dec 2023 02:56:52 PM
Government scheme: Under this government scheme, the 7th installment of Rs 1250 has been deposited in the account of women, you can also check.

इंटरनेट डेस्क।  देश और प्रदेश की सरकारे महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है और इन योजनाओं में से ही एक योजना है मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना। इस योजना में 1.31 करोड़ लाडली बहनों के चेहरे पर रविवार को एक बार फिर मुस्कान नजर आई। ऐसा इसलिए क्योंकि 10 दिसंबर को एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के खाते में लाडली बहना योजना के 1250 रुपए ट्रांसफर करवा दिए।

बता दें कि जब से लाडली बहना योजना शुरू हुई है तब से अब तक इसकी 7 किस्त जारी की जा चुकी है। 21 से 60 वर्ष की महिलाओं के लिए चलाई जा रही इस योजना की पहली किस्त 10 जून को आई थी जोे 1000 रुपए थी। रक्षाबंधन पर इस राशि में 250 रुपए बढ़ाकर 1250 कर दिया गया था।

योजना के लिए पात्रता
इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी।

महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए 

परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।

यदि इस योजना में आवेदन करने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 1250 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे लाडली बहना योजना में 1250 रुपये में बची रकम का भुगतान किया जाएगा।

pc- pmfby.org



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.