- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को दिया जाता है।
आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थी को क्या-क्या लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमाधारक की किसी कारण मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
वहीं बीमाधारक आंशिक रूप से विकलांग होने पर उसे एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है। पूर्ण रूप से विकलांग होने पर बीमाधारक को दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है। आपको आप ही इस योजना के लिए आवेदन कर देना चाहिए। ये आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
PC: outlookhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें