- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से देश में कई स्वास्थ्य योजना का संचालन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है।
वहीं राजस्थान सरकार की ओर से इसी प्रकार की एक योजना का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को 25 लाख तक का बीमा दिया जाता है।
सरकार की ओर से इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ पात्रताएं भी तय की है। इन पात्रताओं को पूरा करने के बाद ही व्यक्ति योजना का लाभ ले सकता है। पात्र लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योजना का लाभ देने के लिए आपको ये भी साबित करना होगा कि आप राजस्थान के निवासी हैं। अगर आपके पास इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं तो आप योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के लोगों को ही दिया जा रहा है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें