Government scheme: फ्री गैस सिलेंडर लेने के लिए आपको करना होगा ऐसा, मिलेगा लाभ

Hanuman | Saturday, 26 Oct 2024 07:23:01 AM
Government scheme: To get free gas cylinder, you have to do this, you will get benefit

PC: indiragas
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसमें से एक उज्ज्वला योजना भी है। इस योजना के तहत हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर बड़ा ऐलान किया गया था।

PC: aajtak
सरकार ने योजना से जुड़ी महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से 31 अक्टूबर से उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को फ्री सिलेंडर देना प्रारंभ किया जाएगा। वहीं आंध्र प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने भी उज्ज्वला योजना के तहत दिवाली से पहले महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की है।

PC:  jansatta

फ्री सिलेंडर का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से आवेदक का जुड़ा होना जरूरी है। अगर आप भी फ्री सिलेंडर का लाभ लेना चाहती हैं तो योजना से जुडऩा होगा। फ्री सिलेंडर का लाभ लेने के लिए उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। 

सरकार ने तय की हैं पात्राएं
इस योजना से जुडऩे के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं। पात्रता पूरी होने पर महिलाओं को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर देना चाहिए। वहीं नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर भी योजना के लिए महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। 

देश में बड़ी संख्या में महिलाएं उठा रही हैं योजना का लाभ
केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ देश में बड़ी संख्या में महिलाएं उठा रही हैं। ये योजना महिलाओं के लिए लाभकारी साबित हुई है। अगर आप पात्र हैं आवेदन कर सकती हैं।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.