- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक माझी लडक़ी बहन योजना भी है, जिसे महाराष्ट्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। इस योजना में सरकार की ओर से लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाते हैं।
हालांकि इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी महिलाओं को नहीं मिलता है, इसके लिए कुछ पात्रताएं तय हैं। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि माझी लडक़ी बहन योजना का लाभ किन महिलाओं का मिलता है। जिन महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से अधिक है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
आयकर दाता परिवार की महिला को भी लाभ नहीं मिलेगा। केन्द्र या राज्य सरकार के किसी विभाग में नियमित, स्थायी, या संविदाकर्मी के तौर पर तैनात महिला को भी लाभ नहीं मिलेगा। वहीं किसी सरकारी योजना से हर महीने 1,250 रुपए प्राप्त करने वाली महिलाओं का भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें