Government scheme: इन लोगों को बिना प्रीमियम भरे ही मिलेगा 88000 रुपए का बीमा कवर

Hanuman | Saturday, 11 Jan 2025 01:01:55 PM
Government scheme: These people will get insurance cover of Rs 88000 without paying premium

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर किसानों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार की एक योजना हरियाणा में भी चलाई जा रही है।

इस योजना के माध्यम से सरकार की ओर से पात्र किसानों को 88,000 रुपए का बीमा कवर दिया जाता है। हरियाण सरकार की इस योजना का नाम हरियाणा पशुधन योजना है। इस योजना के माध्यम से गाय, भैंस, बैल, ऊंट ही नहीं, बल्कि भेड़, बकरी तथा सूअर को कवर दिया जाता है।

हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को 25 रुपए से 100 रुपए तक प्रीमियम देना होगा। विशेष बात ये है कि अनुसूचित जाति के लोग इसका लाभ बिना प्रीमियम भरे भी  ले सकते हैं। हरियाणा पशुधन बीमा योजना के तहत भैंस के लिए 88000 रुपए, गाय के लिए 80000 रुपए, घोड़े के लिए 40000 रुपए, भेड़, बकरी और सूअर के लिए 5000 रुपऐ का मुआवजा दिया जाता है। 

PC: outlookhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from newsnationtv



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.