- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में छात्रों के लिए भी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार की एक योजना झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही है। आज हम आपको झारखंड सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से इस योजना के तहत प्रदेश के छात्रों को 15 लाख रुपए तक का लोन पढ़ाई के लिए देने का प्रावधान है। झारखंड की सरकार की ओर से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे और गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए ये योजना शुरू की गई है।
केवल 4 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा 15 लाख रुपए तक का लोन
प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना के तहत 15 लाख रुपए तक का लोन केवल 4 प्रतिशत की ब्याज दर से दिया जाएगा। छात्रों को ये लोन चुकाने के लिए 15 साल का समय दिया जाएगा।
कम पैसों के लोन के लिए नहीं देना होगा कोई ब्याज
योजना की विशेष बात ये है कि उच्च शिक्षा के लिए कम पैसों का लोन लेने के लिए छात्रों को कोई ब्याज भी नहीं चुकाना होगा। झारखंड सरकार की इस योजना में अगर कोई छात्र 4 लाख रुपए तक का लोन हासिल करता है तो उसे इस लोन को चुकाने के लिए ब्याज नहीं देना पड़ेगा। झारखंड के मूल निवासी छात्र इस योजना के लिए जीरो प्रतिशत की ब्याज दर पर चार लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं। झारखंड की सरकार की ये योजना प्रदेश के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगी।
PC: outlookhindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें