Government scheme: लाडकी बहिन योजना में होने वाला है बदलाव, इन महिलाओं को किया जाएगा बाहर

Hanuman | Tuesday, 18 Mar 2025 02:55:34 PM
Government scheme: There is going to be a change in the Ladki bahin scheme, these women will be excluded

इंटरनेट डेस्क। देश में महिलाओं के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा है। इन्हीं में से एक महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना भी है। हर महीने 1500 रुपए देने वाली इस योजना में बड़ा बदलाव होने वाला है। महाराष्ट्र सरकार इस योजना से अब लाखों महिलाओं को बाहर करने की तैयारी में है।

वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार को विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने योजना को लेकर बताया कि इस स्कीम को खत्म नहीं किया जाएगा, लेकिन योजना में बदलाव जरूर किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया है कि ऐसे नागरिक जो कमजोर आर्थिक वर्ग से नहीं आते हैं, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा इस कारण हुआ कि राज्य सरकार जल्दबाजी में स्कीम लाई थी।

इस बात से उन्होंने संकेत दे दिए हैं जिन महिलाओं की आर्थिक स्थिति अच्छी है या फिर वे खुद बढिय़ा कमा रही हैं, उन्हें योजना से बाहर किया जाएगा।  खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने  स्कीम की समीक्षा करवाकर अपात्रों को बाहर किए जाने का फैसला किया है। 

PC: mumbaitak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From livehindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.