Government scheme: सरकार ने खत्म की पेंशन भोगियों की जिंदगी भर की चिंता, दे दिया है नए साल का ये तोहफा

Hanuman | Friday, 20 Dec 2024 03:24:26 PM
Government scheme: The government has ended the lifelong worries of pensioners, has given this new year gift

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों की पेंशन को लेकर कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अब नए साल से पहले पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि नए साल से पहले राजस्थान की भाजपा सरकार ने पेंशन भोगियों की जिंदगी भर की चिंता एक पल में खत्म कर दी है। 

राजस्थान की भजनला सरकार ने पारिवारिक पेंशन आवेदन प्रक्रिया को काफी सरल बनाने का निर्णय लिया है। अब आश्रितों को पारिवारिक पेंशन के लिए कोष कार्यालयों के लंबे चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। खबरों के अनुसार, पारिवारिक पेंशनर्स के लिए पीपीओ ऑनलाइन जारी हुआ है।

अब आश्रित व्यक्ति आसानी से एसएसओ आइडी के माध्यम से पारिवारिक पेंशन के लिए अप्लाई कर पेंशन पा सकेंगे। राजस्थान सरकार की ओर से 70 से 75 वर्ष में 5 फीसदी जबकि 75 से 80 वर्ष में 10 फीसदी पेंशन भत्ता दिया जाता है। 

PC: hdfcsales 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [newsnationtv]. While we have made modifications for clarity and presentation, the original content belongs to its respective authors and website. We do not claim ownership of the content.



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.