Government scheme: केन्द्र सरकार ने शादीशुदा कपल के लिए कर दिया है हर महीने 45 हजार रुपए की पेंशन पाने का इंतजाम, बस करना होगा ऐसा

Hanuman | Friday, 15 Nov 2024 08:50:11 AM
Government scheme: The central government has made arrangements for married couples to get a pension of Rs 45,000 every month, just have to do this

इंटरनेट डेस्क। देश के शादीशुदा कपल के लिए अब एक अच्छी खबर है। खबर ये है कि अब ये कपल अल्प निवेश में ही सरकारी स्कीम के तहत 45 हजार रुपए प्रतिमाह हासिल कर सकता है। हर महीने पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पत्नी के नाम खाता खुलवाने के बाद आपको ये लाभ मिलेगा। नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने पर हर माह 45 हजार रुपए प्राप्त करने के आप हकदार बन सकते हैं। इसके तहत खाता खुलवाने के 60 साल पूरे होने पर एकमुश्त रकम मिलने के साथ ही हर माह संबंधित लोगों को रेगुलर पैसा भी पेंशन के रूप में मिलेगा। 

केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत हर महीने या सालाना पैसा जमा करवाया जा सकता है। इसे आप केवल एक हजार रुपए के साथ शुरू कर सकते हैं। अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप इस योजना में हर माह 5000 रुपए का निवेश करते हैं और इस निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके खाते में कुल 1.12 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे। इसमें से लगभग 45 लाख रुपए तो आपको मिल जाएंगे। इसके बाद हर महीने 45,000 रुपए की पेंशन आप उठ सकते हैं। 

सालाना पैसा लेने का भी है प्रावधान
सालाना पैसा लेना चाहें तो उसका भी स्कीम में प्रावधान है। इस स्कीम की विशेष बता ये है कि इसमें पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी। आपको आज ही इस पेंशन योजना में निवेश कर देना चाहिए। ये आपके भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.