- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई प्रकार की निवेश योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में एक सुकन्या समृद्धि योजना भी है। आप इस दिवाली पर बिटिया के नाम पर इस स्कीम में निवेश करके अपनी बेटी को बड़ा तोहफा दे सकते हैं।
इस योजना में अपनी बिटिया का खाता उसकी दस साल की उम्र होने से पहले खुलवाना होता है। अगर आपकी बेटी दस साल की नहीं हुई है तो आज ही उनके नाम पर 15 सालों के लिए योजना में निवेश शुरू कर दें। इस सरकारी योजना का 6 सालों तक लॉक-इन पीरियड होता है।
इस योजना में आप बेटी के 18 साल होने के बाद मैच्योरिटी की 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड कुल 21 सालों का है। इसमें आप न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए हर साल निवेश कर सकते हैं। इस पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
PC: outlookhindi
Government scheme: Start investing in this scheme before Diwali, it will be a big gift for your daughter