- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से देश के गरीब लोग 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज ले सकते हैं। अब इस योजना को लेकर हाल ही में बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
बिहार सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोडऩे का निर्णय लिया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात का ऐलान किया है। बिहार सरकार के इस कदम से प्रदेश के लाखों राशन कार्ड धारक आयुष्मान योजना के तहत लाभ ले पाएंगे। हाल ही में पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस योजना का शुभारंभ की थी।
इस दौरान उन्होने कहा था कि बिहार में 58 लाख राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना के तहत जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 1664 करोड़ रुपए की राशि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए प्रदान की जा चुकी है।
PC: paymeindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें