- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से गरीबों के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में एक प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) भी है। इस योजना के तहत लोगों का जीरो बैलेंस के साथ खाता खोला जा रहा है।
आज हम आपका इस योजना के तहत लोगों को मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) में खाता धारक को जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है। वहीं एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है।
योजना के तहत 30,000 रुपए का का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों पर देय होगा। इसमें छह माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इसके अलावा भी लोगों को इस योजना के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। आपको ये खाता जरूर ही खुलवा लेना चाहिए।
PC: zeebiz, fortuneindia, stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From pmjdy.gov.in