Government scheme: रुकने वाली है लाखों लोगों की पेंशन, तैयार हो चुका है प्रस्ताव, बस इस बात का है इंतजार 

Hanuman | Saturday, 12 Apr 2025 03:32:29 PM
Government scheme: Pension of lakhs of people is about to stop, proposal is ready, just waiting for this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब बड़ी संख्या में लोगों की पेंशन रुकने वाली है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से लाखों लाभार्थियों, एकल नारी, बुजुर्ग, विशेष योग्यजन की पेंशन रोकने की तैयारी की जा रही है।

खबरों के अनुसार, विभाग की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर सीएम कार्यालय भिजवा दिया गया है। सीएम कार्यालय से इस पर मुहर लगने पर लाखों लोगों की पेंशन रूक सकती है। खबरों के अनुसार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने अगर कोई लाभार्थी सालाना 48 हजार रुपए या उससे ज्यादा बिजली बिल का भुगतान कर रहा है तो उसकी पेंशन रोकने का प्रस्ताव दिया है।

वहीं सीएम भजनलाल ने वार्षिक बिजली का बिल 24 हजार रुपए या उससे ज्यादा आने वाले लाभार्थियों को लेकर भी विभाग से सुझाव मांगा है। आपको बाता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना आदि से लोगों की सहायत की जाती है। 

PC: zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.