- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से गरीबों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना भी है, जिसे केन्द्र सरकार ने कोरोना काल में शुरू किया था। इसके तहत गरीबों को 5 किलो ग्राम तक मुफ्त राशन मिलता है।
अब केन्द्र सरकार ने इस योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच सालों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलता है। परिवार का मुखिया विधवा या फिर गंभीर रुप से बीमार होने पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
वहीं भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर/शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग भी योजना का लाभ ले सकते हैं। इनके साथ ही कुली, रिक्शा चालक, हाथ गाड़ी चालक, फल और फूल विक्रेता, सपेरा, कूड़ा बीनने वाले, मोची, निराश्रित लोग भी केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें