- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। हरियाली तीज के अवसर पर जींद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अब इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए लोन की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का ऐलान किया। अभी तक ये राशि 3 लाख रुपए है।
वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वयं सहायता समूहों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इसके लिए दैनिक जरूरतों के लिए प्रदान की जाने वाली रिवॉल्विंग फंड को 20,000 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रुपए करने का ऐलान किया है।
वहीं सीएम सैनी ने समूह सखी के लिए मासिक मानदेय 150 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने का भी इस दौरान ऐलान किया है। सीएम ने इस दौरान 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया है।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें