Government scheme: अब इन किसानों को मिलेगा बिना ब्याज के एक लाख रुपए तक का ऋण, शुरू हुआ पोर्टल

Hanuman | Thursday, 29 Aug 2024 11:13:09 AM
Government scheme: Now these farmers will get loan up to one lakh rupees without interest, portal launched

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब किसानों के हित में एक पोर्टल की शुरुआत की है। प्रदेश में अब राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना पोर्टल की शुरूआत की गई है।

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने नेहरू सहकार भवन में आयोजित समारोह में पोर्टल की शुरुआत की है। गौतम कुमार दक इसके बारे में जानकारी दी कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत गोपालक किसान परिवार को एक लाख रुपए तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

गोपालक किसान द्वारा ऋण का समय पर चुकारा करने पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा। गोपालक किसान परिवार को ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये ऋण आवेदन से लेकर स्वीकृति की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से संपादित किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि गोपालक किसान ई-मित्र केन्द्र या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि गोपालक किसान को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है।

PC:  stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.