- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अब सरकार की ओर से नई योजना का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब एनपीएस वात्सल्य योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। इसमें निवेश के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया गया है। बच्चों के लिए शुरू की इस योजना में उन्हीं के नाम से निवेश किया जा सकता है।
केन्द्र सरकार की इस योजना में न्यूनतम एक हजार रुपए से निवेश प्रारम्भ किया जा सकता है। विशेष बात ये है कि निवेश पर कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है।
इस योजना में 3 सालों का लॉक इन पीरियड मिलता है। योजना की विशेष बात ये है कि निवेश के दौरान आप पढ़ाई, किसी गंभीर बीमारी के इलाज या विकलांगता की स्थिति में 25 फीसदी तक जमा राशि को निकाल सकते हैं। हालांकि तीन बार से ज्यादा पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं। आप नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें