Government scheme: आयुष्मान योजना को लेकर जारी हुआ नया आदेश, अब इन्हें मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Hanuman | Monday, 07 Oct 2024 12:55:53 PM
Government scheme: New order issued regarding Ayushman scheme, now these people will get incentives

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से साल 2018 में शुरू की गई आयुष्मान योजना में गरीब जरूरतमंदों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। इस योजना को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि बीजेपी के साथ गंठबंधन में बिहार सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब प्रदेश के लोगों को जल्द ही आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।

आपको बात दें कि बिहार में तकरीबन 8.50 करोड़ लोग पात्र लोगों में से सरकार की ओर से केवल 3.60 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। अभी बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने हैं। इसी के तहत अब बिहार सरकार ने तेजी लाने का फैसला कर एक नया आदेश जारी कर दिया है। 

बिहार में आएगी आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी
खबरों के अनुसार, बिहार सरकार की ओर से अब आयुष्मान कार्ड बनाने वाले डेटा ऑपरेटर को हर आयुष्मान कार्ड पर 5 रुपए अलग से प्रोत्साहन राशि के तौर पर देना का एलान किया है। इससे बिहार में अब आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी आएगी। ऐसा होने से लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड मिल सकेंगे। 

यहां पर आप बनवा सकते हैं अपना कार्ड
आपको बता दें कि केन्द्र सरकारक की आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड धारकों को  सूचीबद्ध किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का फ्री इजाज लेने का मौका मिलता है। इसी कारण आपको भी जल्द ही ये कार्ड बनवा लेना चाहिए। इसे बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर विजिट करना होगा।

PC: news18

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.