Government scheme: शादी करने पर मोदी सरकार देगी ढाई लाख रुपए, करना होगा ऐसा

Hanuman | Thursday, 19 Dec 2024 02:16:38 PM
Government scheme: Modi government will give 2.5 lakh rupees on marriage, you have to do this

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से शादी को लेकर भी कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसी योजना का संचालन किया रहा है, जिसके तहत नव विवाहितों के खातों में ढाई लाख रुपए की रकम सरकार जमा करेगी।

अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के मकसद से केन्द्र सरकार की ओर से ये योजना चलाई जा रही है। इसका नाम अंतरजातीय विवाह योजना है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत इंटर कास्ट मैरिज करने वाले कपल को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सरकार की ओर से दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक कपल को रजिस्टर मैरिज करनी होगी।

शादी के बाद कपल को जिला कार्यालय में भी इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके साथ दूल्हा और दुल्हन के जाति प्रमाण पत्र के साथ मैरिज प्रमाण पत्र और कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज जैसे नागरिक प्रमाणपत्र, आधार आदि जमा करवाने होंगे। सब कुछ सही रहने पर कपल को योजना का लाभ मिल जाएगा।

PC:  zeenews.india.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.