Government scheme: 31 दिसंबर तक जरूर ही करवा लें ये काम, नहीं तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का नहीं मिलेगा लाभ

Hanuman | Wednesday, 04 Dec 2024 12:39:46 PM
Government scheme: Make sure to get this work done by 31 December, otherwise you will not get the benefit of National Food Security Scheme

जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को अब ई-केवाईसी करवाने को लेकर भजनलाल सरकार ने राहत दी है। अब इसकी अंतिम बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है। इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर लाभार्थी का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।

इस बात की जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने दी है। उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाई जा रही है।

इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर  थी। अब यह अंतिम तिथि 31 दिसंबर कर दी गई है।  सुमित गोदारा ने बताया कि लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिश: जाकर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जाएगा।

PC: pmmodiyojana
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.