- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के हित में कई प्रकार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको केन्द्र सरकार की एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें पात्र लोग बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दरों पर तीन लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं।
आज हम आपको पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस सरकारी के अंतर्गत पात्र लोगों को बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दरों पर पहले एक लाख रुपए का और फिर इसके बाद अतिरिक्त दो लाख रुपए का लोन दिया जाता है। पात्र लोगों को ही केन्द्र सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
विशेष बात ये है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत हासिल किए गए लोन को कुछ ईएमआई के जरिए चुकाने का विकल्प भी होता है। शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान के लिए सरकार की ओर से इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें