- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से देश के गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक पीएम विश्वकर्मा योजना भी है। केन्द्र सरकार की ओर से देश के शिल्पकारों और कारीगरों के लिए ये योजना शुरू की गई है।
योजना के तहत इन लोगों को सरकार तीन लाख रुपए तक का लोन दे रही है। बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि योजना के तहत मिलने वाले लोन पर शिल्पकारों और कारीगरों को कितने प्रतिशत प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होता है।
आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन पर लाभार्थी को करीब 5 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करना होता है। इस योजना के माध्यम से लोग खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं। आपको इस योजना का लाभ जरूर ही देना चाहिए।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें