- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड देशवासियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल हो चुका है। इसके अभाव में आप सरकारी योजनाओं के लाभ से वचिंत हो सकते हैं। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है।
इस योजना के तहत केन्द्र सरकार देश के किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। सरकार की ओर से इस पैसे को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दिया जाता है। किसानों को अब योजना की 15वीं किस्त का इंतजार है।
इस किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। नहीं तो किसानों को योजना का लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। आपको आज ही बैंक जाकर ये काम करवा लेना चाहिए। केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14 किस्ते जारी की जा चुकी हैं। सरकार की ओर से जल्द ही 15वीं किस्त जारी की जा सकती है।
PC: krishijagran