- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना भी एक है। महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना, महिलाओं एवं उनपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने के लिए एमपी सरकार की ओर से इस येाजना को शुरू किया गया था।
इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपए सरकार की ओर से प्रदान किए जाते हैं। अब इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि मध्य प्रदेश में सरकार अब इस योजना से जुड़ी महिलाओं को केवल 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एमपी कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा चुका है।
वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाभ देने का भी निर्णय लिया गया है। इसके तहत मृत्यु होने पर दो लाख तक की सहायता राशि सरकार की ओर से परिवार को दी जाएगी।
PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें