- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना भी है, जिसे राजस्थान सरकार की ओर से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश में सडक़ हादसे में घायलों को नजदीकी चिकित्सा संस्थान अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचने में मदद करने वाले लोगों को 10000 रुपए और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का निर्ण लिया गया है। इस योजना का संचालन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाएगा।
इस योजना के तहत हादसे में किसी घायल की सहातया करने के लिए एक से अधिक लोगों के होने पर सभी लोगों में ये राशि बांट दी जाएगी। हादसे के पांच दिनों के भीतर ही ये राशि व्यक्ति के खाते में राशि भेजी जाएगी।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें