Government scheme: सरकार इन महिलाओं को देगी चार-चार हजार रुपए! दौड़ी खुशी की लहर

Hanuman | Saturday, 30 Nov 2024 07:30:44 AM
Government scheme: Government will give these women four thousand rupees each! A wave of happiness spread

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया रहा है। सरकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सखी योजना भी चला रही है। खबरों के अनुसार, सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम सरकार देशभर की 30000 से ज्यादा पात्र महिलाओं को नए साल का तोहफा देने वाली है। सरकार इन महिलाओं के खाते में सरकार 4000-4000 रुपए डालेगी। 

करीब 30000 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट्स के खाते में सरकार की ओर से अगले महा 4000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस योजना से जुड़ी महिलाओं को केवल वेतन ही नहीं, बल्कि कमीशन भी देने का प्रावधान है। सखी योजना के माध्यम से देश की महिलाएं 10 हजार रुपए से ज्यादा हर महीने कमा सकती हैं। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को घर से निकलकर काम करने की जरूरत होगी। सरकार की ओर से हेल्प ग्रुप के खाते में सखियों की सैलरी ट्रांसफर कर देगी। 

सरकान ने शुरू की है बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी योजना
आपको बता दें कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट सखी योजना शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य  गांव- देहात तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है। इसके माध्यम से महिलाओं को सखियों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। इसके एवज में सरकार द्वारा इन सखियों को मानदेय के रूप में 4000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। 

लगभग 60 हजार महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना के  माध्यम से लगभग 60 हजार महिलाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। अभी देश की कुल 30 हजार सखी ये काम कर रही है। सरकार इन महिलाओं को चार हजार रुपए देगी। 

PC: stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.