- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इसी साल महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने युवाओं को एक योजना का ऐलान कर बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अब लाडला भाई योजना शुरू करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लाडली बहन योजना से प्रेरित होकर इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को सरकार की ओर से न सिर्फ रोजगार के मौके उपलब्ध करवाए जाएंगे, बल्कि प्रति माह आर्थिक राशि में दी जाएगी। इसके तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को 6000 प्रति महीने सरकार देगी।
वही डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार और ग्रेजुएट करने वाले 10,000 रुपए सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे। हालांकि सरकार की ओर से इस योजना का लाभ लेने के लिए एक शर्त भी रखी है। इस सरकार योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को फैक्ट्री में 1 साल तक अप्रेंटिस करनी होगी। अप्रेंटिस करने वाले युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
PC: stock.adobe
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें