- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालना महिलाओं के लिए किया रहा है। अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए एक शानदार योजना शुरू की है। बिहार सकरार की इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 4000 दिए जाएंगे।
नीतीश कुमार सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की गई है। इसमें प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 4000 रुपए आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाएंगे।
जिनके पति का निधन हो चुका है या फिर जो तलाकशुदा हैं, उन महिलाओं की ओर से विशेष रूप से ये योजना लाई गई है। इस योजना का लाभ वह बच्चे भी ले सकते हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं। महिलाओं और बच्चों की आर्थिक स्थिति को संवारने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना को शुरू किया गया है।
PC: fortuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें