Government scheme: सरकार इन किसानों को देगी 50 हजार रुपए का इनाम, जान लें क्या है योजना

Hanuman | Tuesday, 27 Aug 2024 10:07:34 AM
Government scheme: Government will give a reward of 50 thousand rupees to these farmers, know what is the scheme

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों के हितए में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। अब राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने कृषि उन्नति योजना के तहत किसानों को 50 हजार तक के इनाम देने की घोषणा की है। संबधित क्षेत्र में कोई बेहतर कार्य या फिर नवाचार करने वाले किसानों और पशुपालकों को सरकार की ओर से ये इनाम दिया जाएगा। 

तीन कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार
2024-25 के पुरस्कार के लिए इस योजना में सरकार की ओर से इस वर्ष तीन कैटेगरी में पंचायत, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मान देने के साथ इनाम में अलग-अलग राशि देने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है। कृषि विभाग की ओर से इस योजना में पुरस्कार राज्य, जिला, और पंचायत समिति स्तर पर प्रदान किए जाएंगे। 

राज्य स्तर पर पर हर चयनित किसान को मिलेंगे 50 हजार रुपए
खबरों के अनुसार, राजस्थान सरकार की ओर से इस योजना के तहत राज्य स्तर पर हर चयनित किसान को 50 हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए और पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए की नकद राशि इस पुरस्कार के तहत दी जाएगी। कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने इस संबंध में बताया कि  पंचायत समिति, जिला पर सम्मानित किए जाने के लिए प्रगतिशील किसानों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र 31 अगस्त तक जमा करवाने होंगे। PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.